नोट : एक बार प्राप्त/जमा शुल्क किसी भी स्थिति में वापस नहीं लौटाया जायेगा|
(1) नगद भुगतान स्वयं की जिम्मेदारी पर : किसी भी प्रकार का भुगतान किसी भी सदस्य को एवं किसी भी पदाधिकारी को नगद नहीं करें| यदि इस लिखित वार्निंग/चेतावनी के बाद भी आप बास के किसी भी सदस्य या पदाधिकारी को नगद भुगतान करते हैं तो आप ऐसा स्वयं की जिम्मेदारी पर ही करें| विवाद होने पर, नगद
भुगतान करने के लिये यह संस्थान कतई भी जिम्मेदार नहीं होगा|
भुगतान करने के लिये यह संस्थान कतई भी जिम्मेदार नहीं होगा|
(2) एमओ द्वारा : उक्त समस्त खर्चा एक साथ मनी ऑर्डर द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम नीचे लिखे पते पर भेज सकते हैं, लेकिन एमओ भेजने का खर्चा स्वयं को अदा करना होगा| एमओ (मनीऑर्डर) फार्म में सन्देश के स्थान पर आगे पीछे दोनों ओर फार्म भेजने वाले आवेदक/आवेदकों के नाम एवं संक्षिप्त पता/पते अवश्य ही लिखें| एमओ की ओरिजनल रसीद फार्म के साथ में नहीं भेजें|
(3) बैंक ड्राफ्ट : यदि बैंक ड्राफ्ट से भेजना चाहें तो बैंक ड्राफ्ट भ्रष्टाचार एवं अत्याचार अन्वेषण संस्थान/बास (Bhrashtachar & Atyachar Anveshan Sansthan/BAAS) के नाम 100 रुपये के गुणक में ही बनवायें| लेकिन बैंक ड्राफ्ट बनवाने का खर्चा स्वयं आवेदक/आवेदिका को ही अदा करना होगा|
(4) संस्थान के बैंक खाते में जमा करें : भ्रष्टाचार एवं अत्याचार अन्वेषण संस्थान/बास (Bhrashtachar & Atyachar Anveshan Sansthan/BAAS) के नाम से ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) में संचालित बचत खाता संख्या : 010010100435970 में देशभर में किसी भी शहर में 100 रुपये के गुणक में उक्त राशि जमा करवाई जा सकती है| बैंक खाते में जमा करके, बैंक से प्राप्त ओरिजनल पर्ची/रसीद (Receipt), के पीछे या अलग से कागज पर शुल्क भेजने वाले आवेदक/आवेदकों के नाम/पते लिखकर, इसे सदस्यता फार्म के साथ में भेज दें और इस रसीद की फोटो कॉपी अपने पास रखें| बास के खाते में रुपये जमा करवाने का बैंक को कोई खर्चा नहीं देना होगा|
(5) शुल्क एक साथ भेजा जा सकता है : उक्त सभी बिन्दुओं में बताये अनुसार जिस भी रीति से उचित समझें, उसी रीति से कितने भी आवेदकों/सदस्यों का शुल्क एक साथ जोड़कर भेजा जा सकता है या बास के खाते में जमा किया जा सकता है| लेकिन फार्म के साथ आवेदकों के नाम/LPMC No. सहित शुल्क का अलग-अलग पूर्ण विवरण लिखकर जरूर भेजें| अन्यथा कार्य में विलम्ब होगा|
नोट : पुराने सदस्य प्रेसपालिका का नवीनीकरण करवाने का शुल्क बास के उक्त खाते में जमा नहीं करें! बल्कि प्रेसपालिका के नाम डिमांड ड्राफ्ट बनवाकर भेजें!
No comments:
Post a Comment